अपने घरों में शौचालय नहीं बनवाने वाले 1 सरपंच, 3 उप सरपंच और 84 पंच हटाये गए पद से

अम्बिकापुर
सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने स्वच्छता अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही की है, कलेक्टर ने  सरगुजा जिले के जनपद पंचायत अम्बिकापुर के 7 ग्राम पंचायतों के 1 सरपंच, 3 उप सरपंच और 84 पंचों को अपने निवास परिसर में निर्वाचित होने के एक वर्ष के बाद भी जलवाहित शौचालय का निर्माण नहीं कराने के कारण पद से पृथक कर दिया गया है। गौरतलब है की पूर्व में ही कई बार जिले के पञ्च सरपंचो को नोटिस जारी कर शौचालय बनवाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन बार बार निवेदन करने के बाद भी शौच्गालय निर्माण नहीं कराये जाने पर इन लोगो पर कार्यवाही की गाज गिरी है।
किस किस पर हुई कार्यवाही 
इनमें ग्राम पंचायत बरगंवा के 13 वार्ड  पञ्च  बकालों के 2 वार्ड पंच, ग्राम पंचायत बकनाखुर्द के 1 सरपंच, 1 उप सरपंच एवं 9 वार्ड पंच, ग्राम पंचायत खैरबार के 14 वार्ड पंच तथा ग्राम पंचायत परसा के उप सरपंच सहित 18 वार्ड पंच एवं ग्राम पंचायत बरढ़ोढ़ी के उप सरपंच व 12 वार्ड पंच और ग्राम घंघरी के 16 वार्ड पंचों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36 (1) (ण) के तहत अपने निवास परिसर में निर्वाचित होने के एक वर्ष बाद भी जलवाहित शौचालय का निर्माण समयावधि में नहीं कराये जाने के कारण पंचायत पदाधिकारी पद से पृथक किये गये हैं।