अटल और मालवीय को भारत रतन मिलना ऐतिहासिक क्षण : महतो

कोरबा
देश  के पूर्व   प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न की देने पर कोरबा के सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने अटल जी को द्विव्य पुरुष बताता हुये कहा भारत रत्न की उपाधी की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि ऐतिहासिक छण बताया ।  उन्हे तो 20-25 साल पहले ही ये उपाधी दे देनी चाहिये थी । वही स्व.मदन मोहन मालवीय को भी पहले ही भारत रत्न देना चाहिये था ।  शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुये उस जमाने में बनारस हिंदु विश्वविधायल की स्थापना कर देश का मान बढ़ाया हैं ।