July 19, 2025

Breaking News

Live Breaking News in Hindi – Politics, Crime, Weather, Accidents और देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले FatafatNews.Com पर पाएं।

भोपाल के मयंक उमरे बने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के वेलेन्टाइन दैनिक भास्कर डॉट कॉम की ओर से वेलेन्टाइन डे के उपलक्ष्य में आयोजित कॉन्टेस्ट में इस बार युवाओं को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा को डेट करने का मौका दिया गया था। इसमें भोपाल के मयंक उमरे ने देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऋचा का दिल जीता। …और इस जीत के साथ ही वे ऋचा के वेलेंटाइन भी बने। इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेंट्स को अपने जुदा अंदाज से ऋचा को इंप्रेस करना था। ऋचा को मयंक का ‘सूरमा भोपाली स्टाइल’ पसंद आया और उन्होंने मयंक को अपना वेलेंटाइन चुन लिया। मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता जीतने के बाद मयंक ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार वेलेंटाइन डे रहा। वहीं, ऋचा ने मयंक से कहा, ‘आपका अंदाज बहुत प्यारा है। आप इस अंदाज से किसी का भी दिल जीत सकते हैं।’ इस कॉन्टेस्ट के लिए 3,000 से भी ज्यादा युवाओं ने एंट्रीज भेजी थी। फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए मयंक के अलावा जयपुर से आकाश चोपड़ा और अहमदाबाद से जैनिथ छरानिया भी पहुंचे थे। 9884_1

भोपाल के मयंक उमरे बने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के वेलेन्टाइन दैनिक भास्कर डॉट कॉम की ओर से वेलेन्टाइन डे के उपलक्ष्य में आयोजित कॉन्टेस्ट में इस बार युवाओं को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा को डेट करने का मौका दिया गया था। इसमें भोपाल के मयंक उमरे ने देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऋचा का दिल जीता। …और इस जीत के साथ ही वे ऋचा के वेलेंटाइन भी बने। इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेंट्स को अपने जुदा अंदाज से ऋचा को इंप्रेस करना था। ऋचा को मयंक का ‘सूरमा भोपाली स्टाइल’ पसंद आया और उन्होंने मयंक को अपना वेलेंटाइन चुन लिया। मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता जीतने के बाद मयंक ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार वेलेंटाइन डे रहा। वहीं, ऋचा ने मयंक से कहा, ‘आपका अंदाज बहुत प्यारा है। आप इस अंदाज से किसी का भी दिल जीत सकते हैं।’ इस कॉन्टेस्ट के लिए 3,000 से भी ज्यादा युवाओं ने एंट्रीज भेजी थी। फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए मयंक के अलावा जयपुर से आकाश चोपड़ा और अहमदाबाद से जैनिथ छरानिया भी पहुंचे थे।

दैनिक भास्कर डॉट कॉम की ओर से वेलेन्टाइन डे के उपलक्ष्य में आयोजित कॉन्टेस्ट में इस बार...
Read More Read more about भोपाल के मयंक उमरे बने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के वेलेन्टाइन दैनिक भास्कर डॉट कॉम की ओर से वेलेन्टाइन डे के उपलक्ष्य में आयोजित कॉन्टेस्ट में इस बार युवाओं को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा को डेट करने का मौका दिया गया था। इसमें भोपाल के मयंक उमरे ने देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऋचा का दिल जीता। …और इस जीत के साथ ही वे ऋचा के वेलेंटाइन भी बने। इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेंट्स को अपने जुदा अंदाज से ऋचा को इंप्रेस करना था। ऋचा को मयंक का ‘सूरमा भोपाली स्टाइल’ पसंद आया और उन्होंने मयंक को अपना वेलेंटाइन चुन लिया। मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता जीतने के बाद मयंक ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार वेलेंटाइन डे रहा। वहीं, ऋचा ने मयंक से कहा, ‘आपका अंदाज बहुत प्यारा है। आप इस अंदाज से किसी का भी दिल जीत सकते हैं।’ इस कॉन्टेस्ट के लिए 3,000 से भी ज्यादा युवाओं ने एंट्रीज भेजी थी। फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए मयंक के अलावा जयपुर से आकाश चोपड़ा और अहमदाबाद से जैनिथ छरानिया भी पहुंचे थे।
मुंबईः बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट...