छत्तीसगढ़ अंडर-19 बास्केटबाल टीम में सरगुजा की बेटी का चयन.. अब दिल्ली में दिखाएगी अपना जौहर!

अम्बिकापुर. सरगुजा बास्केटबाल संघ के बालिका वर्ग की बास्केटबाल खिलाड़ी प्रिया जायसवाल का चयन छत्तीसगढ़ अंडर-19 बास्केटबाल बालिका टीम में हुआ है. जिससे पुरे जिले में हर्ष का माहौल है. प्रिया पिछले पांच सालों से बास्केटबाल खेल रही है व् कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते आ रही है. प्रिया राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख में गांधी स्टेडियम में बास्केटबाल खेल का अभ्यास करते आ रही है.

प्रिया अब दिल्ली में 17 से 21 नवंबर तक आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता में भाग लेगी. इससे पहले 12 से 14 नवंबर तक बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय कैम्प में सम्मलित है. छत्तीसगढ़ बास्केटबाल टीम 15 नवंबर को बिलासपुर से गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होगी.

इस अवसर पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने प्रिया जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि.. संघ के उपलब्धि पर खिलाड़ियों का रोजाना कड़ी मेहनत व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह की कड़ी मेहनत व रोज खिलाड़ियों के साथ उनके अभ्यास के पीछे लगे रहना ही मुख्य कारण है. इस अवसर पर राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राहुल गोयल, आकाश गुप्ता, कृष्णा प्रताप सिंह, गौरव सिंह, धनेश प्रताप सिंह, नितिन त्रिपाठी, रघुनाथ मुखर्जी, दिपक सोनी, सतीश कश्यप, रश्मि सिंह, अनिता तिर्की, आबिद हुसैन ने सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ को बधाई दी है..