पंडो बाहुल्य क्षेत्र सुविधाओं का मोहताज… जर्जर छत के नीचे पढ़ रहा पंडो का बचपन

भैयाथान-(संदीप पाल) सूरजपुर जिले के विकाशखण्ड भैयाथान के पण्डो बहुल्य ग्राम रजनी में जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या  सुनी ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा संकट पेयजल का है ।तालवापारा और आमाढांडपारा में एक भी हैंड पम्प नही हैं, पण्डो जनजाति के लोग तीन-चार किलोमीटर दूर नाले ढोढ़ी का पानी पी रहे है, तथा इस गाँव में आवा-गमन का साधन नही है, बरसात के दिनों में आमाढांडपारा और तलावापारा के नाला मे पुलिया नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल भी नही जा पाते जिसके कारण गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, साथ ही ग्रामीणों ने बैजनाथपुर से ग्राम रजनी तक 6 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत रोड निर्माण की मांग की साथ ही वन अधिकार के तहत वन भूमि का पट्टा दिलाये जाने की मांग की है,

 

वही रजनी ग्राम में प्राथमिक स्कूल कई साल से संचालित है।वह भी जजर्र स्थिति में है कभी भी ढह शकता है।यहा कुछ दिन पूर्व तत्कालीन एसडीएम केपी साय व जनपद सीईओ डॉ नृपेंद्र सिंह इस स्कूल में पहुच कर जर्जर स्थिति को सुधारने को बोला गया था लेकिन आज तक यह भी ठंढे बस्ते में चला गया वही इस स्कूल में 1ली से 5 वी तक के बच्चे पढ़ते है स्कूल इतनी जजर्र स्थिति में पहुच गया है कि कभी भी ढह सकता है स्कूल की छत से प्लास्टर नीचे गिर गया है।वही ग्रामीणों ने इस स्कूल को बनवाने की मांग की है।  ग्रामीणजनों के इन मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विजय प्रताप सिंह ने ग्रामीणजनों को अस्वत किया की पेय जल संकट एवं आवागमन जैसे महत्तपूर्ण समस्या को तत्काल अधिकारियों से बात कर पूरा किया जायेगा साथ ही श्री सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के सम्बन्ध में बताया एवं मा0 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी तीन साल कार्य काल की महत्पूर्ण उपलब्धियों को एवं मा डॉ रमन सिंह जी के लोक कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी देते हुये इसका लाभ के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच व पांच सहित ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित थे।