चुनाव परिणामो के बाद नेताजी का छलका दर्द..कहा पाप किये थे हमने..अपने कर्मो का फल पाया है..

रायपुर..प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावो के परिणाम घोषित हो गए है..और इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है..जीत के आंकड़ो पर समीकरण बैठाए जाने की जद्दोजहद पर राजनैतिक दलों के नेता उलझे हुए है..इसी बीच प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने शोसल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट किए है..और अपना दर्द बयां किया है..

दरअसल प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में अधिकांश नगरीय निकाय क्षेत्रो में कांग्रेस को बहुमत मिला है..जबकि कुछ ऐसे निकाय क्षेत्र है..जहाँ जोड़तोड़ की राजनीति ने जन्म लिया है..सबसे अहम बात तो यह है..की रायपुर नगर निगम में सम्भावित महापौर पद के प्रत्याशियों को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है..इतना ही नही स्थिति तो यह भी है..की भाजपा के पास निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए भी नए चेहरे की तलाश करनी पड़ रही है..वही भाजपा की इस स्थिति को लेकर भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने शोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है..की “किसी ने ठीक कहा,बोया बबूल तो आम कहा से होय,जैसी करनी वैसी भरनी”..और दूसरे पोस्ट में उपासने ने लिखा है,”पाप किये थे हमने अपने कर्मो का फल पाया है”..