बिचौलियों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.. 10 लाख का 559 क्विंटल अवैध धान जब्त!

सूरजपुर. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त टीम के द्वारा सूरजपुर में कोचियों व बिचौलियों पर कार्यवाही निरंतर जारी है. किसानों को उनके उपज का सही कीमत उपलब्ध हो सके. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा उडनदस्ता टीम के माध्यम से कोचियों एवं बिचौलियों पर धान खरीदी के पूर्व से ही प्रारंभ किया गया था. जो अनवरत जारी है.

इसी कड़ी में आज को चार प्रकरण में 559 क्विंटल धान मूल्य लगभग 10 लाख 27 हजार 416 रूपये का जब्त किया गया. जिसमें रंजीत गुप्ता सूरजपुर से 71.5 क्विंटल धान, रामफल गोयल प्रतापपुर कदमपारा 164 क्विंटल धान, राजेश गर्ग प्रतापपुर से 64.80 क्विंटल धान एवं राजेन्द्र प्रासद जायसवाल प्रतापपुर से 259 क्विंटल धान जब्त किया गया. आज पर्यन्त तक जिले में कुल 155 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है. जिसमें 12168 क्विंटल धान जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से भंडारण करने वाले व्यापारियों व कोचियों से जब्त किया गया है. साथ ही साथ 15 वाहनों पर भी कार्यवाही की जा चुकी है.

इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा एवं खाद्य निरीक्षक प्रेमनगर, सहायक खाद्य अधिकारी प्रतापपुर तथा मण्डी सचिव प्रतापपुर के साथ अन्य स्थानीय अमले शामिल रहे.