ईटीव्ही के इनफार्मर को निर्भीक पत्रकारिता सम्मान से किया गया सम्मानित

रायपुर-अम्बिकापुर

ईटीव्ही के सरगुजा(उदयपुर) इनफार्मर और पत्रिका के पूर्व प्रतिनिधि क्रांति रावत को रविवार को मानवाधिकारों के लिए कार्यरत लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल ) और पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें कासे के कटोरे में धान, कलम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।राजधानी रायपुर के ग्रास मेमोरियल सभागार में प्रेस, जनता और राज्य विषय पर आयोजित नागरिक सम्मेलन में समकालीन तीसरी दुनिया के संपादक आनंद स्वरूप वर्मा, पीयूसीएल के प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह, महासचिव और हाईकोर्ट की अधिवक्ता सुधा भारद्वाज, राजेन्द्र सायल, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मिश्रा, नंद कश्यप, जनकलाल ठाकुर, आदिवासी मामलों के जानकार अरविंद नेताम, छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन के आलोक शुक्ला, चितरंजन बख्शी ने प्रदान किया।

इस मौके पर पत्रिका के स्टेट ब्यूरो चीफ राजकुमार सोनी,  पत्रकार आलोक पुतुल,मालिनी सुब्रमण्यम, सुभोजित बागची, प्रभात सिंह, पुष्पा, अनिल मिश्रा, क्रांति रावत, तामेश्वर, लिगा कोडपी, दिनेश सोनी,देवशरण तिवारी, नितिन सिन्हा, उत्तम कुमार  को भी सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ पीयूसीएल की तरफ से यह पुरस्कार अब तक वरिष्ठ पत्रकार पी साईनाथ,कुलदीप नैयर, भारत डोगरा, प्रफुल विदवई और आनन्द वर्मा को प्रदान किया जा चुका है।

सभागार में आदिवासी नेत्री सोनी सोढ़ी, अधिवक्ता शालिनी गेरा, गोल्डी जार्ज, सामाजिक कार्यकर्ता डिग्री चौहान, ईशा खंडेलवाल, प्रिया शुक्ला, सुकमा के पूर्व जस्टिज प्रभाकर ग्वाल, पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त समिति के संयोजक कमल शुक्ला, फिल्मकार अजय टीजी, इंडिया न्यूज के प्रदेश प्रमुख शेखर , सहित सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद थे।