ब्रेकिंग: सेंट्रल उड़नदस्ता एवं जिले की संयुक्त टीम ने पकड़े अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 11 वाहन.. खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई..

जांजगीर चाम्पा। माइनिंग विभाग के सेंट्रल उड़नदस्ता एवं जिले की टीम ने अवैध परिवहन एवं उत्खनन कर रहे 11 हाईवा को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ी है। सभी पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत लगातार माइनिंग विभाग को मिल रही थी। जिसको लेकर सेंट्रल एवं जिले की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अकलतरा एवं जांजगीर क्षेत्र में परिवहन एवं उत्खनन कर रहे 11 रेत से भरे वाहन एवं चूना पत्थर भरे वाहनों को जप्त कर संबंधित क्षेत्र के थाने के सुपुर्द किया है।

खनिज विभाग के अधिकारी आरके सोनी ने बताया कि लगातार टीम को शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर सेंट्रल की टीम जिले में कार्यवाही की है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है।