मूंगफली के चक्कर में भालू ने कर दिया मासूम की जिन्दगी में अन्धेरा

भालू ने निकाल ली बालक की  आंख, घायल बालक गंभीरावस्था में सिम्स रेफर

जांजगीर चांपा-संजय यादव

 

वन परिक्षेत्र सक्ती के अंतर्गत ग्राम चमरवाह के खेत में लगी मूंगफली की रखवाली कर रहे मांंझी परिवार के एक बालक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू ने उस बालक की एक आंख निकाल ली है। वहीं दूसरी आंख को बुरी तरह जख्मी किया है। सीएचसी सक्ती के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बालक को बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चमरवाह में कुछ मांझी परिवारों द्वारा अपने खेत में मूंगफली की फसल लगाई गई है। शनिवार की दोपहर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 15 वर्षीय बालक सेठलाल पिता लच्छी मांझी खेत में लगी फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान वहां एक व्यस्क भालू आ धमका, जिसे मांझी परिवार के सदस्यों ने भगाने की कोशिश की। इस दौरान भालू ने बालक सेठलाल मांझी पर हमला कर दिया।

इस संबंध में सेठलाल के पिता लच्छी मांझी ने बताया कि वे खेत में लगी मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे थे, उसी समय एक भालू वहां आया। जब उसे भगाने लगे, तभी भालू ने सेठलाल के ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने और परिवार के अन्य सदस्यों ने भालू से बच्चे को छुड़ाने भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक भालू ने सेठलाल को अपने आगोश में ले कर उसकी एक आंख निकाल ली थी और दूसरी आंख को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। भालू के हमले से सेठलाल के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोंटे आई है। जैसे-तैसे भालू को वहां से भगाया गया और घायल अवस्था में सेठलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बालक का प्राथमिक इलाज कर तत्काल उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।