असर फटाफट : सेवा सहकारी समिति केरा के संस्था प्रबंधक शिव शंकर साहू एवं कप्यूटर आपरेटर पर 3 लाख 50 हजार गबन मामले मे जांच शुरू…आज पुलिस व उप पंजीयक लेगी दोनो का बयान…फटाफट न्यूज का खबर का फिर हुआ असर..

जांजगीर चांपा। सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंक्र. 1275 केरा प्रभारी संस्था प्रबंधक शिवशंकर साहू एवं कप्यूटर आपरेटर दिलीप कुमार दिवाकर लगे 3 लाख 50 हजार रूपये गबन मामले मे जांच शुरू हो गई है। एक बार फिर फटाफट न्यूज खबर का असर हुुआ है। फटाफट न्यूज मे सबसे पहले केरा सेवा सहकारी समिति मे हुऐ भ्रष्ट्राचार का खुलासा किया था। खबर शिकायत होने के बाद उप पंजीयक विभाग के अधिकारी व नवागढ़ थाना ने संस्था प्रबंधक शिवशंकर साहू व कम्प्यूटर आपरेटर दिलीप कुमार साहू को नोटिस देकर पुलिस कन्ट्रोल रूम कार्यालय में बयान दर्ज कराने उपस्थित होने को कहा गया है। वही विभागीय जांच के लिए आज उप पंजीयक विभाग से जांच अधिकारी आरडी केशरवानी शिकायतकर्ता सहित संस्था प्रबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर को नोटिस देकर कार्यालय बुलाया है। आप को बता दे कि सेवा सहकारी समिति केरा के 150 किसानो ने संस्था प्रबधंक व कप्यूटर आपरेटर के खिलाफ शिकायत की है कि किसानो से वर्ष 2019-20 हेतु वितरित केसीसी ऋण की आड़ मे हिस्सा राशि के नाम पर ऋण के अनुपात से अधिक हिस्सा राशि वसूली की गई है। तथा वसुली गई हिस्सा राशि को बैंक मे जमा न करके प्रभारी प्रबंधक शिवशंकर साहू एवं आपरेटर दिलीप दिवाकर के द्वारा गबन कर लिया गया हैं । 2019-20 हेतु वितरित के सीसी ऋण पर नियमित ़ऋणी किसान से भी हिस्सा राशि वसूला गया है। किसान द्वारा यह कहा जाने पर मै नियमित किसान हूं एवं मेरी हिस्सा राशि पूर्व से ही जमा है, के जवाब मे प्रभारी द्वारा कहा गया था कि ऋण माफी होने के कारण आप सबकी जमा हिस्सा राशि भी समाप्त हो गई है इसलिए आप को नया हिस्सा राशि जमा करना होगा अन्यथा आप लोगो को केसीसी ऋण नही मिलेगा।

2

इस प्रकार इस वर्ष वितरण किये गए प्रत्येक किसानो से हिस्सा राशि वसूली गई हैं वसुली गई हिस्सा राशि लगभग 3 लाख 50 हजार से अधिक हैं जिसमें से 1 लाख बैंक मे जमा की गई है और बाकी राशि का गबन कर दिया गया है। किसानो से वसुली राशि किसान क्रेडिट कार्ड सह पासबुक पर दिनांक सहित अंकित भी किया गया है। लगभग 150 किसानो से हिस्सा राशि जमा कर 30 से 40 किसानो की राशि बैंक पर जमा किया गया है। किसानो ने कलेक्टर, एससी, उपपंजीयक, नोडल अधिकारी से लिखि में शिकायत कर से जल्द से जल्द इन मामले मे जांच करा कर प्रबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ जांच कर एफ आई आर कराने को कहा गया है। अब देखना होगा कि उन पर लगे अनियमिमता का आरोप में विभाग व पुलिस क्या कार्यवाई करती है। हांलाकि संस्था प्रबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर अपने-अपने स्तर पर अपने आप को बचाने की कोशिश मे लगे हुए वही नेताओ व पुलिस के बीच अपनी पहुंच बताते शिकायतकर्ता किसानो को डराने धमकाने का कोशिश किया जा रहा है। संस्था प्रबंधक शिव शंकर साहू तो अपने आप को किसी नेता से कम नही समझ रहा है अपने पहुंच का धोंस देखा कर पुलिस व जांच अधिकारी को सेटिंग कर लेने की बात भी किसानो से कह रहा है।