[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight]
[highlight color=”red”]प्रतापपुर से राजेश गर्ग [/highlight]
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में चिकित्सकों की लापरवाही की खबर fatafatnews में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सडक दुर्घटना में घायल तीन मरीज का सात घंटे तक ईलाज के अभाव मे तड़पते रहने व कलेक्टर सूरजपुर के फटकार एवं कड़े निर्देश के बाद देर रात उन्हें प्राथमिक उपचार मिलने के मामले में जिला प्रशासन की टीम आज प्रतापपुर स्वास्थ केंद्र पहुँची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी खुद प्रातापपुर पहुचे और बी एम ओ को अस्पताल हुई लापर्हावी के लिए फटकार लगाईं व अस्पताल के पूरे स्टाफ की जिम्मेदारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,
वही दोबारा इस प्रकार की गलती होने पर कार्यवाही के लिए निर्देशित करने के निर्देश दिए है, गौरतलब है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदत्तर हो गई है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिना किसी सूचना के सप्ताह भर से गायब थे। स्वास्थ्य केंद्र मे कोई ये नहीं बता पा रहा था की बीएमओ कहां हैं। अनुविभागीय मुख्यालय में लगभग सौ ग्रामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा संचालित करने का जिम्मेदारी निभाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन सेवा एकमात्र आरएमए के भरोसे रहता है। लिहाजा fatafatnews में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन ने शख्त कदम उठाये है…
[highlight color=”red”]पढ़िए : कैसे सिसकते सिसकते दम तोड़ा कुपोषित बच्चा [/highlight]
https://fatafatnews.com/sweat-sweat-malnourished-infant-died-destitute/