कोरिया… जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पशुपालन विभाग के शासकीय कुट कुट पालन के फार्म मे दो दिनो से हडकंप मचा हुआ है.. दो दिन पहले पक्षियों के शासकीय फार्म मे आई इस आपदा मे अचानक करीब 5 हजार चूजो की मौत हो गई.. जिसके बाद शासकीय फार्म 12 हजार चूजो के साथ एक किलोमीटर के दायरे के 55 किसानो के 641 चूजों को डिस्पोज कर दिया गया था.. शासकीय फार्म के साथ ही 55 निजी पोल्ट्री फार्म के किसानो से कुल 15 हजार 426 चूजो को पशुपालन विभाग ने पूरी सावधानी के साथ शहरी इलाके से दूर डिस्पोज कर दिया है.. जिसके लिए पशुपालन विभाग ने किसानो को 44 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया है.. इतना ही नही शासकीय कुट कुट पालन विभाग मे तैयार किए गए 30 हजार अण्डो को भी विभाग ने नष्ट कर दिए हैं.. कोरिया जिले के शासकीय कुट कुट पालन विभाग के हैचरी मे एच 5 एन 1 एवियन इन्फुलंजा उदभेद नाकम बर्ड फ्लू की पुष्टी खुद विभाग के अधिकारी उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ आर एस बघेल ने कर दी है..
गौरतलब है कि मुर्गियो औऱ चूजो की मौत का सिसलिसा 23 तारिख की रात से शुरु हुआ था.. जिसके बाद से ही पशु पालन विभाग एलर्ट मोड मे आ गया था… जिसके बाद 24 और 25 तारिख को शासकीय औऱ निजी फार्म के चूजो औऱ अण्डों को डिस्पोज किया .. तो वही आज रायपुर से आए एक्सपर्ट डाक्टरो की निगरानी मे पोल्ट्री फार्म मे रखे दानो , लीटर के साथ अन्य उपकरण औऱ समाग्री को डिस्पोज करने का काम किया जा रहा है.. इसके अलावा पशु पालन विभाग ने एहतियातन शासकीय कुट कुट पालन विभाग की हैचरी को आम लोगो के लिए बंद कर दिया है और आम लोगो को निजी पोल्ट्री फार्म के आस पास ना जाने की हिदायत दी है… क्योकिं बर्ज फ्लू की ये बिमारी पक्षी से इंसानो की शरीर मे आकर जानलेवा साबित हो सकती है.. हालाकि ये बिमारी केवल पक्षी से इंसानो मे आती है.. ना कि इंसानो से इंसानो मे जाती है..