Chhattisgarh News: जंगली जानवरों का शिकार करने गया शिकारी खुद ही शिकार बना, करंट की चपेट में आने से मौत



जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जंगली जानवरों का शिकार करने गया शिकारी खुद ही शिकार बना गया. हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा का है. जानकारी के अनुसार ग्राम बहेरा का ग्रामीण रामजी कवंर अपने पांच साथियों के साथ कोरबा क्षेत्र के कालाभाठा पहाड़ गांव के जंगल में रात को जंगली सुअर का शिकार करने गया था. यहां रास्ते में पड़ने वाले खेत में पहले से ही कुछ लोगों ने जंगली जानवर का शिकार करने 11 केवी बिजली का तार फैला रखा था, जिसकी चपेट में आकर रामजी कंवर की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं पुलिस कार्रवाई के डर से रामजी के साथी उसे वहीं छोड़ कर घर आ गए. रामजी के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 27 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. रामजी के साथियों से पूछताछ करने पर उन्होंने सारी सच्चाई पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने खेत में विद्युत के तार फैलाने वाले आरोपियों की खोज शुरू की और संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इतना ही नहीं बिजली के तार की चपेट में आए रामजी के लाश को पास के नहर में फेंक दिया था, जो बहते हुए दो दिन बाद दिखाई दिया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी लीलाधर सिंह, दिलीप सिंह और मनोज कुमार के खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है.