CG News: नया रायपुर सेक्टर 24 में नया सीएम हाउस हो रहा तैयार, आम जनता के लिए आलीशान जनचौपल, देखिए फ़ोटो



रायपुर. नया रायपुर के सेक्टर 24 में बन रहे सीएम हाउस लगभग अब बनकर तैयार होने वाला है। साढ़े 6 एकड़ में फैले सीएम हाउस में रंग रोगन टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। पुणे की कंपनी वेसकोन इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि यादव ने जानकारी दी कि 85%काम पूरा हो चुका है, अंतिम रूप दिया जा रहा। सीएम हाउस के साथ साथ सीएम सचिवालय भी बनकर तैयार है इसके साथ ही जनदर्शन और 3000 लोगो के बैठने के लिए जनचौपल भी बनाई गई है। ये सब एक ही परिसर में वनाये गए हैं। सीएम हाउस के अंदर 9 गार्डरूम है। चारो गेट पर चेकपोस्ट लगे हुए है। सीएम हाउस में 4 गेट है। चारों तरफ 12 फिट की दीवार हैं। सीएम हाउस के अंदर चारों तरफ हरियाली के लिए अभी पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जून माह तक काम पूरा हो जाएगा।

इसके साथ ही आपको बता दे कि सेक्टर 24 में 16 मंत्री बंगले भी बन रहे वही राजभवन भी बन रहा हैं। मंत्रियों के बंगले भी 60% तक पूरे हो चुके हैं। राजभवन अभी बनना शुरू हुआ है।