सावधान ! जांजगीर बाजार में बिक रहा अमानक मास्क… कपड़े से बने मास्क को जमीन मे रख बोरा बिछा कर रहे ब्रिकी…

जांजगीर चांपा। जिले के मेडिकल स्टोर,जिला हास्पिटल में जहां मास्क की कमी नजर आ रहा है वही कई लोग समय का फायदा उठाते हुए अमानक मास्क धुल धक्क्ड़ में रख कर कपडें़ से बने मास्क जांजगीर के हाईस्कूल मैदान मे लगे बाजार मे बेच रहे है लोगो के सेहस से खेलते हुए व्यापारी इस तरह खतरनाक कदम उठा रहे हैं.

बाजार में स्वास्थ्य अधिकारीयों की ड्युटी भी लग रहा है। लेकिन किसी ने इस तरह अमानक मास्क को ब्रिकी करने मे रोक नही लगा पा रहे है। इस तरह कपडे़ से बने अमानक मास्क को खरीद कर लोग और बीमार पड़ने वाले है। यह मास्क न तो सुरक्षित है न ही धुल रहित है। बाजार में बोरा बिछाकर जमीन मे रख कर ब्रिकी किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी को इस तरह शहर के बाजार में बिक रहे अमानक मास्क पर रोक लगाने की आवश्यकता है जिससे लोगो के सेहत खराब न हो।