BREAKING : एपीएल राशनकार्ड के लिए आवेदन समय सीमा बढ़ी… अब  23 सितम्बर तक आवेदन जमा …

जांजगीर-चांपा . राज्य शासन द्वारा राज्य के सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा के दायरे में चिन्हांकित करने हेतु सार्वभौम पीडीएस योजना तैयार की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। पात्र परिवारों के लिए सामान्य (एपीएल) राशनकार्ड जारी किया जाना है। राशन कार्ड के लिए आवेदन अब 23 सितंबर तक स्वीकार किया जाएगा।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि की गयी है। पहले आवेदन जमा करने के लिए 17 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित थी। आवेदन जमा करने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन के साथ 10 रूपए का निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। योजना के तहत एक सदस्यीय परिवार हेतु 10 किलो चावल प्रतिमाह, 02 सदस्यीय परिवार हेतु 20 किलो चावल प्रतिमाह एवं 03 या 03 से अधिक सदस्यीय परिवारों को 35 किलो चावल की प्रतिमाह की पात्रता निर्धारित की गई है। आवेदको के पात्र-अपात्र संबंधी दावा-आपत्ति का निराकरण 30 सितंबर तक किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से ही 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक राशनकार्ड का वितरण किया जाएगा।