Breaking:उपचुनाव से पहले ही नक्सलियों की एक जनप्रतिनिधि की हत्या..अपहरण कर ले गए थे नक्सली..

दंतेवाड़ा..दक्षिण बस्तर जिले की एक मात्र विधानसभा सीट दंतेवाड़ा मे उपचुनाव से पहले ही नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है..नक्सलियों ने एक उपसरपंच की निर्मम हत्या कर दी है..जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल रवाना कर दिया गया है..और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दुर्गम इलाके में पुलिस जवान घटनास्थल तक नही पहुँच पाए है..

दरअसल धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 23 सितम्बर को मतदान होना है..इसी बीच कुआकोंडा थाना क्षेत्र के छोटे गुडरा के उपसरपंच लखमा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है.. जानकारी के मुताबिक 10 से 12 की संख्या में नक्सलियों पहले लखमा को घर से अगवा किया था.. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी..

वही आचार संहिता लागू होने के दौरान एक ग्रामीण जनप्रतिनिधि की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है..