गरियाबंद. जमीन विवाद किस कदर रिश्तों में खून की होली खेल रहा है. इसकी बानगी गरियाबंद जिले में देखने को मिली है. यहाँ जमीन बटवारें के विवाद में भतीजों ने अपने चाचा और चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस खुनी संघर्ष में चाची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भी दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के देवभोग इलाके के अमलिपदर थाना अंतर्गत घुमरापदर के कमारपारा में बीते देर रात वहीँ के निवासी बासमति कमार और उसके पति पर उनके भतीजों ने जमीन विवाद को लेकर टंगिया से हमला ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हथियार का हमला इतना जबरजस्त था कि. बासमति कमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति सोमवारू को गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उसका उपचार जारी है. वहीँ घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.