सूरजपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह.. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली..

सूरजपुर. जिला मुख्यालय सूरजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में आज 71वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रंगारंग समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश-भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन के साथ आज विपरीत परिस्थितियों व जनहितार्थ योजनाओं में अपनी भागीदारी स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सेवाएं जैसी अन्य कार्यो में कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा प्रारंभ की गई. पहलो में उत्कृष्ठ भागीदारी देने वाले आम जनों सहित लोक सेवकों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने गणतंत्र दिवस के समारोह में उत्साह के साथ शिरकत किया.

wp image8322920256994069797

wp image2567280257034641657


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया. इसके बाद शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़. जिसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो द्वारा तीन चक्र में हर्ष फायर किया गया.

wp image6517013751466945465

हॉर्स फायर एवं मार्च पास्ट का हुआ भव्य प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस में 12 प्लाटून कमांडर की अगुवाई मे हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर भूपेंद्र सिंह कुर्रे, रक्षित आरक्षक, ट्वेसी कमांडर विनीत पाण्डेय उपनिरीक्षक, प्लाटून न 01 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी बालसाय भगत उपनिरीक्षक, प्लाटून नंबर 2 जिला पुलिसबल पुरुष शिवकुमार खुटे उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 3 जिला पुलिस बल महिला सुनीता भारद्वाज उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 4 नगरसेना पुरुष कीर्ति केश्वर जांगड़े उपनिरीक्षक, प्लाटून नंबर 5 नगरसेना महिला आराधना बनोदे उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 6 एनसीसी अनिकेत कुशवाहा, प्लाटून नंबर 7 बालक स्काउट गाइड अविनाश शर्मा, प्लाटून नंबर 8 गर्ल्स सुधा देवांगन गाइड कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 9 नवोदय स्काउट अजय सिंह, प्लाटून नंबर 10 एसपीसी बालक विजेंद्र सिंह बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 11 एसपीसी आंचल साहू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 12 बैंड पार्टी कुमारी रश्मि गुप्ता नवोदय विद्यालय द्वारा आकर्षक एवं सुंदर मार्च पास्ट किया गया.

wp image4335232755549178936

गणतंत्र दिवस समारोह 2020 उत्कृष्ट परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए गए पुरस्कार परेड की अच्छे संचालन के लिए मुख्य परेड कमांडर भूपेंद्र सिंह कुर्रे रक्षित निरीक्षक को प्रथम पुरस्कार एवं परेड उपकमांडर विनित पांडे उप निरीक्षक को परेड के अच्छे संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया. पुलिस परेड में नगरसेना पुरुष को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल पुरुष को द्वितीय पुरस्कार एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनीं को तृतीय पुरस्कार दिया गया. छात्र-छात्रा परेड के लिए प्रथम पुरस्कार एसपीसी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर को प्रथम पुरस्कार दूसरे पुरस्कार एनसीसी एवं तृतीय पुरस्कार बालक स्काउट गाइड को दिया किया गया.

wp image8580601891581935486

विभिन्न विभागों का झांकी का प्रदर्शन किया गया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से झांकी का प्रदर्शन किया गया. जिसमें वन विभाग से जंगल तोर महिमा हे अपार, महिला बाल विकास विभाग से पोषण अभियान एनीमिया एवं सुपोषण, आदिम जाति विकास विभाग से आदिवासी नृत्य संस्कृति सुआ नृत्य का प्रदर्शन, कृषि विभाग किसानों की निरंतर विकास, जिला उद्योग विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग से दुग्ध उत्पादन, शिक्षा विभाग से ई-लाइब्रेरी के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल ही जीवन है, विद्युत विभाग अक्षय ऊर्जा क्रेेड़ा विभाग से सोलर पंप, उद्यानकी से बाड़ी विकास, स्वास्थ्य विभाग से सुगम स्वस्थ सूरजपुर, एसईसीएल बिश्रामपुर से अवैध कोयला खनन पर प्रदर्शन किया गया. जिसमें शिक्षा विभाग को प्रथम स्थान, आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय स्थान, स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसे पुरस्कार प्रदान किया गया.पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ.

wp image3278068169695756113

26 जनवरी के अवसर पर पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का परेड ग्राउंड में आकर्षक एवं मोहक प्रदर्शन का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है. जो सभी का मन मोह लिया. जिसमें पीटी प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सांस्कृतिक कार्यक्रम हाॅलीनूर पब्लिक स्कूल महगवां, कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर, सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर एवं बैगपाइपर बैंड प्रदर्शन एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसमें पीटी प्रदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई को प्रथम पुरस्कार दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर को द्वितीय पुरस्कार एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

wp image4518680905006715790

पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण

स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें वन विभाग से मानसिंह वनरक्षक दरहोरा को प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों से 6 लोगों को बचाने में विशेष योगदान के लिये, जेएल पैकरा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान कार्य के लिए, गुलाब देवांगन शिक्षक माध्यमिक शाला धरतीपारा भैयाथान को गुणवत्ता सुधार बच्चों की उपस्थिति के लिए, ममता चैधरी लाईबे्ररियन ई-लाईब्रेरी को पुस्तकों के ईषु एवं वापसी कराने के लिए, पुनीत राम साहू लाईबे्ररियन, गीतांजली साहू लाईबे्ररियन, एंजल कुजुर लाईब्रेरियन, उमाकान्त मिश्र लाईबे्ररियन को ई-लाईब्रेरी में उत्कृष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा. वहीं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी अब्रहिमलिंकन जागडे़ एवं राघवेन्द्र कुमार शुक्ला को कोदो कुटकी साॅवा की फसलों को विषाखापटनम विक्रय के लिए, रामकिषुन सिंह निवासी रामानुजनगर को प्रा.स्वा. केन्द्र परशुरामपुर में सर्वाधिक डिलिवरी के केस लगभग 18 लोगों को पहुॅचाने के लिए, बनवारी लाल यादव वि.खं. रामानुजनगर को, शरफद्दीन वि.खं प्रतापुपर को 14 डिलिवरी के केस लाने पर, दामोदर पैकरा निवासी प्रतापपुर को 12 डिलिवरी के केस लाने पर, भोरेलाल निवासी ओड़गी को 17 डिलिवरी के केस लाने पर सुगम स्वस्थ्य सूरजपुर के लिए, संजय कुमार साहू भृत्य को मीटिंग हॉल की देखरेख के लिए, तिलकधारी को अधीक्षक व स्टोनो शाखा में निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए, मुकेश कुमार राजवाडे मत्स्य जमादार को कार्यालय में अच्छा कार्य के लिए, शमशाद खान को निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, मोहम्मद गुलाम सरवर ड्राइवर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गटर का सफाई के लिए, कलावती भृत्य को स्वच्छ भारत मिशन एकत्रीकरण में योगदान के लिए, दीपक कुमार यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर को राष्ट्रीय स्तर पर बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए, पीयूष दुबे शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर को राष्ट्रीय स्तर पर बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए, आरती पैकरा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय करवां राष्ट्रीय स्तर पर बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए, खेलावन राम को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवां को राष्ट्रीय स्तर पर बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, संजय भगत डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्य में निष्ठा एवं समर्पण पूर्वक कार्य करने के लिए, भुनेश्वर प्रसाद गौतम प्रक्षेत्र सलाहकार भैयाथान को आदर्श गौठान सुंदरपुर में सराहनीय कार्य करने के लिए, जयलाल सिंह कोराम को बाड़ी विकास के लिए, बीरबल गुप्ता लांस नायक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कार्य करने के लिए, धीरेंद् राजवाड़े सैनिक बैच नंबर 113 को रेस्क्यू कार्य के लिए, चंद्र कुमार महेश्वरी मलेरिया कार्य के लिए, सबीना मंसूरी को महिलाओं के ईलाज के लिए, प्रमोद कुमार नर्सिंग सेवा के लिए, योगेंद्र साहू आपातकालीन स्थिति के लिए, अरविंद कुमार यादव आपातकालीन स्थिति के लिए, सुश्री वृंदा साहू को प्रसव कार्य के लिए, मोहम्मद इसराइल को नसबंदी के लिए, कर्मनिया बड़ा को संस्थागत प्रसव के लिए, प्रभाती राय के लिए प्रसव के लिए, सीताराम बैस को बायोगैस के लिए, राजकुमार सोनी को डिजिटल इंडिया के लिए, आशित किशोर सिंह को किचन गार्डन के लिए दीवा साय धुर्वे आश्रम के बच्चों में मधुर संबंध के लिए, उलरीका बेक को कक्ष को व्यवस्थित रखने के लिए, अनीता गुप्ता को ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन के लिए, उर्मिला उपाध्याय को ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन के लिए अशोक कुमार को ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन के लिए, मोहष्वर दास भृत्य को घर पंहुच पेंषन सेवा के लिए, मुकेश लकड़ा को पंचायत निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, प्रशांत कुमार सिंह को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य के लिए, अमर लाल सुराजी पेंशन के लिए, राजेश कुमार को सुराजी पेंषन के लिए, रविशंकर गुर्जर, धनांजय यादव, प्रमोद कुमार, सुमन राजवाडे़, हितेन्द्र सिंह, अवधेष कुमार, संतोष साहू, विकास विश्वकर्मा को घर पहुंच सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया.

wp image1817108460971633110

इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2019 में अपराधों, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों, नषीली दवाइयों/इन्जेक्षनों के विरूद्व उत्कृष्ट कार्यवाही करने पर उत्साहवर्धन के लिए प्रषस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया. जिसमें नक्सल क्षेत्र में सराहनीय सेवा देने पर पुलिस महानिदेशक सी.आर.पी.एफ. की ओर से प्रशंशा पत्र, राकेश कुमार पाटनवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर, सर्वोत्तम थाना प्रबंधन के लिए उपनिरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी विश्रामपुर, अपराधों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्यवाही- निरीक्षक गोपाल ध्रुव, थाना प्रभारी रामानुजनगर, लघु अधिनियम अन्तर्गत सर्वाधिक कार्यवाहियाॅ – निरीक्षक दीपक पासवान, थाना प्रभारी जयनगर, प्रतिबंधात्मक धाराओं अन्तर्गत सर्वाधिन कार्यवाहियां-निरीक्षक धर्मानन्द शुक्ला, थाना प्रभारी सूरजपुर, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में सर्वाधिक बरामदगी- निरीक्षक किशोर केवट, थाना प्रभारी भटगांव, उत्कृष्ट चौकी प्रबंधन व नषीली दवाईयां/इंजेक्षनों के विरूद्व कार्यवाही में स.उ.नि. सुनील सिंह, चौकी प्रभारी बसदेई, दुर्घटनाजन्य स्थलीं पर त्वरित कार्यवाही का आहत पक्ष को राहत पहुंचाने पर स.उ.नि. सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी खड़गंवा, चिटफंड संबंधी प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्यवाही करने पर – उप निरीक्षक अहररूद्दीन, थाना प्रभारी सूरजपुर एवं स.उ.नि. संजय सिंह, डी.बी.सी.शाखा सूरजपुर, गुम इंसान दस्तयाबी में उल्लेखनीय कार्यवाही करने पर – उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, थाना जयनगर, कार्यालयीन कार्य प्रबंधन में आरक्षक 367 हरेन्द्र सिंह, आर.540 युवराज सिंह एवं आर. 480 संतोष सोनी, 09 जून 2019 को ग्राम रामनगर स्थित कुंआ में जहरीली गैस रिसाव होने पर फंसे लोगो के जीवन की रक्षा करने पर-उपनिरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि.विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी एवं आरक्षक अखिलेष पाण्डेय थाना विश्रामपुर को सम्मानित किया गया.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले शहीद के परिवारजनों को शहीद प्लाटून कमांडर स्वर्गीय पॉलीकार्प तिग्गा निवासी जरिया टुकुटोली, जिला जशपुर की धर्मपत्नी फुलकेरिया तिग्गा, सहायक प्लाटून कमांडर एपीसी शहीद कृष्णानाथ किण्डो सरगुजा कि धर्म पत्नि उषा किंडो, शहीद प्लाटून कमांडर स्वर्गीय मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचुआं जिला जशपुर की पुत्री सरिता कुजुर को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित कर उन्हें शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

wp image6018130165207772498

मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को किया रवाना

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सूरजपुर जिले को चार एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं. जिसके माध्यम से जिले के वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. इसे मंत्री डाॅ टेकाम, कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने हरी झंडी दिखाकर अपने कर्तव्य के लिए रवाना किया, जो 24 घंटे हमारे सेवा के लिए तत्पर रहेगी.

wp image7617428229832047270

कार्यक्रम का संचालन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किरण उपाध्याय, अशोक उपाध्यय एवं राकेश मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह के इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, वनमण्डलाधिकारी जेआर भगत, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे.