डांगी होंगे सरगुजा के नये IG.. नक्सल ऑपरेशन DIG राजनांदगांव में थे पदस्थ.. 31 जनवरी के बाद से खाली था पद!..

रायपुर. उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा आईजी के रूप में राजनांदगांव में नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी के रूप में तैनात 2003 बैच के आईपीएस रतन लाल डांगी की पदस्थापना की गई है.

दरअसल 31 जनवरी को आईपीएस केसी अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद सरगुजा आईजी का पद का खाली हो गया था..और सरगुजा आईजी पद के दौड़ में आईपीएस ओपी पॉल, आरपी साय, टीआर पैकरा, रतन लाल डांगी का नाम शामिल था..और आज शाम पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस रतन लाल डांगी के नाम पर मुहर लगा दी है.

गौरतलब है कि रतन लाल डांगी कोरबा, बिलासपुर जैसे बड़े जिलों के एसपी रह चुके है. इसके अलावा उन्होंने बस्तर में अपनी तैनाती के दौरान शोसल मीडिया के जरिए नक्सलियों से लोहा लेने दहाड़ लगाई थी. जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए थे. वही नक्सल ऑपरेशन डीआईजी के रूप में उन्होंने राजनांदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत कुशल रणनीतिकार की भूमिका अदा करते हुए. नक्सलियों से लोहा लिया था. जिसमे वे सफल रहे.

आदेश की कॉपी…

IG NOTICE