शांत सरगुजा की धरती में एक बार फिर नक्सली धमक..IED ब्लास्ट में एक घायल..

बलरामपुर.. जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुनदाग में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है..इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में जंगल मे मवेशी चराने गया एक युवक घायल हो गया है..जिसे अस्पताल ले जाया गया है..

दरसल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मुताबिक छत्तीसगढ़ -झारखण्ड सीमा से लगे पुनदाग क्षेत्र में बन्दरचुवा से पचपेड़ी नाले के पास आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है..और इस घटना में एक ग्रामीण घायल हो गया है..

बता दे की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण शुरू से ही सामरी थाना क्षेत्र का पुनदाग इलाका नक्सलियों के रडार पर है..यही नही इस क्षेत्र में स्थित बुढ़ा पहाड़ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और झारखण्ड के लातेहार जिले को जोड़ता है..और लम्बे समय से बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों की शरण स्थली बना हुआ है..

बहरहाल इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग गस्त तेज कर दी है..