विधायक मोती लाल देवागंन ने किया विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन को लोर्कापण…

 

जांजगीर चांपा। राजमिस्त्री कल्याण संघ भगवान विश्वकर्मा के बताये आदर्शों पर चलते हुए निर्माण कार्यों की गति प्रदान कर रहा है। आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के दिन राजमिस्त्री कल्याण संघ को विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन के रुप में बहुप्रतीक्षित सौगात मिल रही है। इस भवन के लोकार्पण पश्चात् अब राजमिस्त्री कल्याण संघ सहित क्षेत्रवासी सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे।  उक्त बातें केराझरिया लछनपुर में राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा द्वारा प्रदत्त राशि रु. दस लाख की लागत से नवनिर्मित विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन के सोमवार 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जांजगीर-चाम्पा विधायक मोतीलाल देवांगन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े राजमिस्त्री अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। देवांगन ने राजमिस्त्री कल्याण संघ को विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन के निर्माण के रुप में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक भवन संघ से जुड़े लोगोंके अलावा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक जरुरतों को भी पूरा कर सकेगा। उन्होंने भवन का निर्माण कार्य दो माह की अल्प अवधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए संघ की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे लछनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच तेरस यादव ने ग्राम में विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराये जाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए विधायक मोतीलाल देवांगन की प्रशंसा की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं पालिका उपाध्यक्ष भीषम राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमिस्त्री कल्याण संघ को विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन के रुप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रदान करने के लिए राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा तथा जांजगीर-चाम्पा विधायक मोतीलाल देवांगन की सराहना की।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक देवांगन के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर राजमिस्त्री कल्याण संघ द्वारा जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विधायक देवांगन ने भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात् उन्होंने शिला पट्टिका का अनावरण कर एवं श्रीफल फोड़कर तथा फीता काटकर विश्वकर्मा सांस्कृतिक भवन राजमिस्त्री कल्याण संघ को लोकार्पित किया। इसके बाद अतिथियों को मंचासीन कर उनका स्वागत पुष्पहार पहनाकर राजमिस्त्री कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने किया। संघ के सचिव ने बताया कि 1998 से गठित होने के बाद से संघ राजमिस्त्रियों के कल्याण एवं उत्थान में जुटा हुआ है। समारोह का संचालन मिर्जा समद बेग एवं अंत में आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ध्वजाराम साहू ने किया।