लगभग तीन एकड़ धान की फसल तबाह करने के बाद बीच जंगल में जमाया डेरा
अम्बिकापुर ( उदयपुर से क्रांति रावत)
सरगुजा जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र उदयपुर में हाथियों की दस्तक से कोल प्रभावित क्षेत्र बासेन एवं घाटबर्रा सहित आसपास के ग्रामों सैदू सुसकम, फत्तेहपुर एवं परोगिया के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर रेंज के ग्राम तारा से होते हुये पांच हाथियों का दल बुधवार को उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर, सुसकम पहुंचा ।
हाथियों का दल कोल प्रभावित क्षेत्र बासेन से घाटबर्रा जाने वाले मार्ग में पडऩे वाले जंगल में अपना डेरा जमाये हुये है। पांच हाथियों के दल ने सुसकम के तीन ग्रामीणों हरिनारायण, फेंकू राम, नान साय की लगभग तीन एकड़ धान की फसल को बुरी तरह से रौंद दिया। क्षेत्र में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथियों का दल दिन भर जंगल में समय बिताने के बाद रात किस ओर निकलेंगे इसका ठिकाना नहीं है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ बासेन सर्किल प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व में मुस्तैदी से हाथियों पर नजर बनाये हुये है। साथ में हाथियों को खदेडऩे के लिए हाथी टार्च, मशाल आदि सामान अपने साथ रखे हुये है।