मिशन 2023 : जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू पर मारपीट,गली गलौज का अपराधिक मामला…शपथ पत्र में हुआ खुलासा…

जांजगीर चांपा। जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू पर 2021 में सारागाव थाना अंतर्गत मारपीट गाली गलौज का अपराधिक मामला दर्ज है. मामला चांपा के न्यायिक मजिस्ट्रेट में लंबित है. बालेश्वर साहू के खिलाफ धारा 452,147, 294, 506, 223 ,427 के धारा लगाया गया है. जिसमें मारपीट,गाली गलौज का मामला लंबित है. यह खुलासा जिला निर्वाचन द्वारा प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में हुआ है. विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने संपत्ति एवं अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी शपथ पत्र निर्वाचन आयोग में पेश करना होता है. जिसमें उनके द्वारा सभी चल एवं अचल संपत्ति एवं सभी व्यक्तिगत एवं आपराधिक मामले का रिकॉर्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को देना होता है। जैजैपुर में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अपने-अपने संपत्ति सहित अपराधी मामले की जानकारी शपथ पत्र जमा किया गया है जिसमें वित्तीय एवम आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी गई है।