मिडिया में सुर्खियां बटोरेने के बाद अब कथित तांत्रिक बाबा रामलाल लडेगें विधानसभा चुनाव !…समर्थको की मांग विधानसभा चुनाव में मिले टिकिट….

 

जांजगीर चांपा। (संजय यादव)पामगढ़ विधानसभा के मुलमुला के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामलाल कश्यप (कथित तांत्रिक बाबा)जब से छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन घुमकर आये है इलेक्ट्रानिक व सोशल मिडिया में खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं । प्रदेश के साथ -साथ वे पूरे देश में चर्चित हो गये है। छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय मिडियां के अलावा नेशनल मिडियां मे भी रामलाल छाये हुये हैं । छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन जा कर वहां की मिटटी से संकल्प लेकर अमरनाथ यात्रा कर अनुष्ठांन करने की बात रमन सरकार के चौथी बार सरकार बनाने के दावे कर रामलाल चर्चा मे हैं। अब इस खबर से उनके गांव मे खुशी की लहर है .और उनके समर्थक उन्हे विधानसभा में टिकिट की मांग कर चुनाव लड़ाने की बात कह रहे है। इस खबर को लेकर लोकल चैनल के अलावा नेशनल चैनल मे रामलाल की खबर खुब सुर्खियां बटोर रहे है। वही दुसरी ओर विधानसभा सत्र में विपक्ष भी इस खबर को लेकर सत्ता पक्ष के आडे हाथों लेते हुये अंधविश्वास के भरोसे सरकार बनाने की बात को लेकर भी बहस सदन मे हुई हैं । पर सत्ता पक्ष के विधायक ने तंत्र मंत्र से नही प्रदेश मे किये विकास से सरकार बनाने की दावे कर रही है। इस प्रकार पामगढ़ विधान सभा के मुलमुला गांव के हॉटल व्यसायी के साथ रामलाल राजनीति मे भी भागीदारी निभाते हैं वे भाजपा सक्रिय सदस्यों मे है. मुलमुला नगर मंडल के अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे है। जब से छत्तीसगढ़ विधान सभा में सी एम रमन सिंह व अन्य मंत्रीयों के साथ रामलाल कश्यप का फोटो मिडिया मे वायरल हुआ है वे पूरे प्रदेश मे चर्चित हो गये हैं . अब रामलाल कश्यप के समर्थक उन्हे विधानसभा में टिकिट देकर चुनाव लड़ाने की बात भी कर रहे है। पर अभी किस विधानसभा से टिकिट की मांग की जाय यह अभी साफ नही हुआ है। पर उन्हे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता खुब माहोल बना रहे हैं । वही उनके समर्थक अब भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी करने जा रही है। थोडे़ से समय मे ही रामलाल पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर ली हैं । अपने मिलनसार छबि के कारण रामलाल सभी के चहिते भी हैं.