- कलेक्टर ने प्रगति एवं आवास मेला की तैयारियों का लिया जायजा
- सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने अधिकारियों को दिए निर्देष
अम्बिकापुर कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बटवाही में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 16 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम प्रगति एवं आवास मेला की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी तैयारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा शुभारंभ किए जाने वाले दुधसागर परियोजना, स्वाभिमान परियोजना सहित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं षिलान्यास की तैयारियों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागवार आबंटित स्टालों की साज-सज्जा तथा प्रत्येक विभाग द्वारा हितग्राहियों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों को कल शाम तक उपयुक्त स्थान पर व्यवस्थित करने कहा। उन्होंने मुख्य मंच के पीछे तैयार हो रहे ग्रीन रूम की तैयारियों का जायजा लेते हुए डायनिंग हॉल, लिविंग हॉल, वॉष रूम सहित अन्य सुविधाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिए।
कार्यक्रम स्थल मे कैसे करें प्रवेश
कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेष हेतु व्ही.आई.पी., मीडिया तथा हितग्राही गेट नम्बर 2 एवं 3 का प्रयोग करेंगे वहीं गेट नम्बर 4 का प्रयोग प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही करेंगे। इसी प्रकार गेट नम्बर 5 एवं 6 से आम जनता के प्रवेष लिए रहेगी। उन्होंने बताया कि अधिकारी एवं व्ही.आई.पी. के लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहन पार्किंग पी-1 एवं पी-2 निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्धारित गेट नम्बर के अनुसार ही हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेष कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से दो स्थनों पर स्वास्थ्य षिविर आयोजित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा,अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री अजय त्रिपाठी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।