पूर्व सरपंच के समर्थकों की पोलिंग बूथ पर दबंगई.. अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने मतदाताओं को धमकाने की कोशिश.. 12 संदिग्ध हिरासत में

रायपुर. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है. वोटिंग के दौरान राजधानी रायपुर के ग्राम पंचायत केसला में दबंगई का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पूर्व सरपंच के लठैत समर्थकों ने पोलिंग बूथ पर दबंगई की है. समर्थकों ने अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग के लिए मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की है.

पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध मतदाताओं को प्रभावित कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे. इसको लेकर दूसरे प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी व पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है.