नक्सलियों ने नलजल के कार्य मे लगे वाहनों में लगाई आग..गढ़चिरौली मुठभेड़ का किया विरोध…

दंतेवाड़ा (कृष्णमोहन कुमार)छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना करतूतों को अंजाम दिया है,और एकबार फिर से माओवादियों ने यह साबित कर दिखाया है,की वे सरकार के द्वारा संचालित विकास कार्यो में बाधक है..
दरसल आज सुबह  किरन्दुल थाना क्षेत्र के ग्राम समलवार में नल जल कार्य मे संलग्न दो जेसीबी को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया,इतना ही नही मौके पर पर्चे भी फेंके,पुलिस को मौके पर से मिले नक्सल पर्चियों में हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ का माओवादियों ने विरोध किया है…
वही पुलिस मौके पर पहुँच जेसीबी में लगी आग को बुझाने में लगी हुई है,इधर किरन्दुल एसडीओपी धीरेंद्र पटेल ने आगजनी की घटना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है…