दो बोरवेल के सहारे एक हजार वार्डवासियों की कैसे बुझेगी प्यास

जरही में पानी के लिये वार्डवासियों को करनी पड़ रही है मशक्कत

सूरजपुर/ जरही भटगांव

क्षेत्र में गर्मी मौसम के शुरूआत होने से पानी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्र. 1 में वार्डवासियों द्वारा सुबह से ही वार्ड में स्थित एक मात्र बोरवेल पर महिलाओं व बच्चों को पानी भरने के लिये कतार में खड़े होना देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में करीब एक हजार मतदाता है लेकिन केवल दो बोरवेल के सहारे पूरे वार्डवासियों का जीवन-यापन चल रहा है। पानी के लिये वार्डवासियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि पानी की कमी इस वार्ड में इतना है कि बच्चे पढने के बजाये पानी घर लाने में लगे रहते है। सवाल यह है कि दो बोरवेल के सहारे एक हजार वार्डवासियों की प्यास कैसे बुझेगी इसे लेकर न तो प्रशासन द्वारा और न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस पहल की जा रही है।

वार्डवासियो ने बताया कि इस वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए करीब पांच वर्ष पहले एक टंकी बनाई गई थी तथा पूरे मोहल्ले में पाईप लाईन का विस्तार किया गया था लेकिन नगर पंचायत की मनमानी के कारण आज तक न तो टंकी तक पानी पहुंचा और न ही किसी के घर तक। बिछाया गया पाईप और पानी टंकी दोनों अपना अस्तित्व खो रहे हंै। यह क्षेत्र नगर पंचायत में होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जब इस संबंध मे वार्ड पार्षद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसईसीएल से पानी प्रत्येक दिन 6 हजार लीटर मंगाया जाता है। जबकि वार्डवासियों का कहना है कि एसईसीएल दो दिन में एक बार पानी का टैंकर भेजता है, जिससे इतने बड़े मोहल्लेे मे 6 हजार लीटर पानी से क्या होना है। इतने चिलचिलाती गर्मी मे एक व्यक्ति पर 6 लीटर के हिसाब से पानी वितरण हो रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि 6 लीटर पानी से क्या हो सकता है। वह भी दो दिन बाद मिल रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि यदि पाईप लाईन का विस्तार पहले से किया गया है और नगर पंचायत उसको दुरूस्त कर पानी सप्लाई करती है तो लोगो को पानी के लिए इतनी कड़ी मशक्कत नहीं करना पड़ेगा। वार्ड के पार्षद ओमप्रकाश गुप्ता का कहना है कि पानी के लिए एसईसीएल को एवं सूरजपुर कलेक्टर को आवेदन दिया गया है। अधिकारियों द्वारा पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है।