देश में कोरोना के 134 नए मामले हुए दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या में आई कमी, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

COVID-19 Cases in India: चीन सहित कई देशों में फिर से कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी फिर से कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछेल 24 घंटे में कोरोना वायरस के 134 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़  (4,46,78,956) दर्ज की गई। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है

सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाजरत रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 

अब तक 220.11 करोड़ खुराक

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 95.13 करोड़ दूसरी डोज हैं और 22.41 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में टीकाकरण अभियान के तहत 45,769 खुराक डोज दी गई है। 

गौरतलब है कि, भारत में सात अगस्त 2020 को कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गई थी। कोविड-19 के मामलों की संख्या 25 जनवरी 2022 को चार करोड़ के पार चली गई थी।