डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर कराने बिर्रा थाना पहुंचे परिजन ,,,,, डॉक्टर के गलत इलाज के वजह से हुई थी बच्ची की मृत्यु,,,,

जांजगीर चाम्पा। बिर्रा में विगत 12 जुलाई को सावित्री बाई साहू नामक बालिका को स्थानीय सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक में पैर में दर्द होने की वजह से ले जाया गया। डॉक्टर के द्वारा बालिका के नस में इंजेक्शन लगाया गया । इंजेक्शन लगाते ही बालिका सावित्री साहू को झटका आया तथा नाक से खून का रिसाव होने लगा। झटका आने के बाद डॉक्टर के द्वारा उसे स्थिति बिगड़ते देख चांपा हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा गया। जहां पर जाते हुए तालदेवरी के पास बालिका की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सावित्री बाई साहू के पिता राधेश्याम साहू के द्वारा बिर्रा थाना में दी गई है तथा सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर यू आर देवांगन के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग मृतक के पिता के द्वारा किया गया है ।मृतक के पिता का कहना है कि डॉक्टर के गलत इलाज के वजह से उसकी 16 वर्षीय बालिका की जान चली गई। जिसकी वजह से मृतक के पिता राधेश्याम साहू के द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर यू आर देवांगन के खिलाफ बिर्रा थाना में FIR दर्ज करने की मांग की गई है।