क्या करने वाले है, चित्रकूट में राहुल !

सतना: 27 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सतना आ रहे हैं,, जन संकल्प यात्रा के तहत राहुल गांधी सबसे पहले चित्रकूट के भगवान कामतानाथ के दर्शन करेगे और इस यात्रा की सुरुआत करेगे,, राहुल गांधी चित्रकूट में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर हैलिकॉप्टर से सतना पहुँचेगे और सर्किट हाउस में लंच के बाद बीटीआई ग्राउंड में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे !
                       राहुल गाँधी प्लेन से दोपहर 11:00 बजे चित्रकूट पहुँचेगे और 11:10 भगवान कामतानाथ के करेंगे दर्शन के बाद 11:30 बजे नुक्कड़ सभा सम्बोधित करेंगे,, 12:30 हेलीकाप्टर से सतना रवाना होंगे 01 घंटे 10 मिनट सतना सर्किट हाउस में लांच के बाद  02:10 में सतना के बीटीआई ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे,, 03:30 रोड शो करते हुये रीवा प्रस्थान करेंगे, राहुल गांधी की Z प्लस सुरक्षा के चलते सतना में व्यापक तैयारी की गई है,, 12 आईपीएस की कड़ी निगरानी के बीच 1500 पुलिसकर्मी राहुल की सुरक्षा तैनात रहेंगे,, साथ ही 12 आईपीएस 25 एसपीएस अफसर, 100 इंस्पेक्टर, सागर छिंदवाड़ा और जबलपुर की एक एक बटालियन एएसएफ और स्थानीय पुलिस बल राहुल की सुरक्षा में पैनी नजर बनाए रहेंगे,, एसपीजी दस्ते ने सभा स्थल और एरोड्रम और सर्किट हाउस को कब्जे में लिया है,, इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के मस्तिष्क में चिंता की लकीरें खिंची है,, सर्व समाज के विरोध के एलान के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद ब्यवस्थाये की गई है,, रेंज के आई जी डीआईजी सहित जिला प्रशासन पूरे व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है,, ग्वालियर और रीवा से बुलेटप्रूफ कार आ चुकी है तो सभा स्थल में जैमर लगा रहेगा ।