नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की नेता रहीं अलका लांबा ने AAP के एक कार्यकर्ता पर हाथ उठाया. पीड़ित कार्यकर्ता का नाम धर्मेश बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अलका लांबा ने ऐसा क्यों किया? वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
बता दें कि अलका लांबा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला BJP के सुमन कुमार गुप्ता और AAP के पीएस. साहनी से है.
इस पर अलका लांबा ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी हार रहे हैं. उनकी पार्टी चांदनी चौक विधानसभा हार रही है तो वो अपने गुंडों को भेज रहे हैं. इनमें अमित शाहनी का बेटा भी है. दोनों रंगे हाथों पकड़े गये हैं. मैं दिल्ली पुलिस की सराहना करना चाहूंगी की उन्होंने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.’