आज से अस्तित्व मे आ जाएगा बर्तन बैंक.. सीएम करेंगे शुभारंभ

अम्बिकापुर . ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बलबूते देश के स्वच्छतम शहरो की फेहरिस्त मे शामिल अम्बिकापुर, स्वच्छता और स्वरोजगार की दिशा मे फिर कुछ नया करने वाला है. जिसका आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डां रमन सिंह आज शुभारंभ करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अटल विकास यात्रा के सिलसिले मे आज अम्बिकापुर मे रहेंगे और देर शाम राजमोहनी देवी मे आयोजित कार्यक्रम मे कुछ स्वरोजगार और स्वच्छता के नए कार्यक्रमो को शुभारंभ करेंगे.

दीदी सम्मान कार्यक्रम
अम्बिकापुर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता के कई अवार्ड दिलाने वाली महिलाओं को शहर के लोग दीदी कहते हैं. शहर के घर घर से निकलने वाले गीले सूखे कचरे को अपने हाथों से समेटकर ई-रिक्शा और हाथ रिक्शा से एसएलआरएम सेंटर तक पहुंचाने वाली इन दीदियों का सम्मान आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डां रमन सिंह करेंगे. अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री स्वच्छता दीदियों से आज सीधा संवाद करेंगे.

स्वच्छता चैंपियनशिप प्रतियोगिता.
स्वच्छता को लेकर अम्बिकापुर की व्यवस्था का बहुत से शहर और प्रदेश अनुसरण भी कर रहें है. औऱ अपशिष्ट प्रबंधन के तरीके को अपने शहरों मे लागू कर रहें है. लेकिन अब अम्बिकापुर इससे आगे बढकर शहर के विभिन्न संस्थाओं को स्वच्छता कार्यक्रम का सहभागी बना रहा है. दरअसल आज मुख्यमंत्री डां रमन सिंह एक ऐसे कार्यक्रम का शुभारंभ करने वालें हैं. जिसके तहत स्वच्छता चैंपियनशिप प्रतियोगिता कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता मे शहर के शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्तरां, हास्पिटल, शोरूम को कार्यक्रम का सहभागी बनाया जाएगा. और शहर की जो संस्था सबसे अधिक स्वच्छ पाई जाएगी. उसको पुरूस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के नियम के मुताबिक आज शुभारंभ के बाद 6 महीने तक संस्थाओं की साफ सफाई पर नजर रहेगी. जिसके बाद नतीजे आएगें. और फिर आगामी 6-6 महीने तक ये कार्यक्रम चलता रहेगा.

बर्तन बैंक

बर्तन बैंक आज इस बैंक का शुभारंभ मुख्यमंत्री डां रमन सिंह अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन मे करेंगे. बर्तन बैंक सुनकर स्पष्ट तो होगा लेकिन ये वैसा बैंक नहीं है, जिसमे सिर्फ बर्तनों का संग्रह होगा. बल्कि ये योजना अम्बिकापुर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने मे बहुत कारागार होगी. क्योंकि इस कार्यक्रम के मुताबिक समूह की महिलाएं उन बर्तनों का संग्रह करेंगी. जो किसी सामारोह मे भोजन बनाने और परोसने के लिए काम आती हैं. इन बर्तनों को अपने अपने वार्डों मे होने वाले निजी आयोजनो मे किराए मे देंगी और उससे मिलने वाले किराए से आय अर्जित करेंगी. खासबात ये है कि ये महिलाएं ये बर्तन बैंक समूह मे इकट्ठा किए गए खुद के पैसे से खोल रही है और स्थानिय प्रशासन उनको आरओ का कंटेनर मे शुद्ध जल मुफ्त मे मुहैया कराएगा.