Breaking : असर फ़टाफ़ट : PM आवास योजना के हितग्राहियों के पैसे डकारने के मामले में… जिला पंचायत CEO हरीश एस हुए सख्त… 19 लोगो को जारी की गई नोटिस!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में एक बार फिर फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम की खबर पर असर हुआ है..और जिला पंचायत सीईओ हरीश एस 19 लोगो को एक साथ नोटिस जारी कर सप्ताह भर में जवाब तलब किया है..इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अमले को सख्त चेतावनी दी है..की महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जावेगी..

बता दे कि शंकरगढ़ ब्लाक के ग्राम जोकपाठ में प्रधानमंत्री आवास योजना की नींव ईंट खुद प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रखी थी..जब वे लोक सुराज अभियान के तहत 4 साल पहले गांव में पहुँचे थे..और वर्ष 2016 से लेकर अबतक जोकपाठ में 179 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी गई थी..मगर हितग्राहियों के निरक्षर होने का फायदा गांव के ही कुछ लोगो ने उठाते हुए..जनपद पंचायत शंकरगढ़ के एक बाबू से मिलीभगत कर हितग्राहियों के खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त का आहरण कर लिया था..जिसके बाद हितग्राही निर्माणाधीन पीएम आवास व झोपड़े के घरों में रहने को मजबूर थे …

वही फ़टाफ़ट ने हाल ही के दिनों में इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था..जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने गांव में अलग -अलग जांच टीमें भेजी थी..और जांच टीमो ने अपने रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौंपे थे..वही आज जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कराने के नाम पर ..योजना की क़िस्त को हजम करने वाले 19 लोगो को नोटिस जारी किया है..इसके साथ ही सम्बंधित लोगो को 7 दिवस के भीतर पीएम आवास कम्प्लीट करने के निर्देश दिए है..

यह था मामला

वह दौर कुछ और था, अब यह दौर कुछ और है…CM के ड्रीम प्रोजेक्ट के सामने फीका पड़ा PM का ड्रीम प्रोजेक्ट… आवास के दलालों पर अब तक नही करा पाए CEO साहब कार्यवाही!..