साहब अंदर घुस के तो दिखाओ………?

अम्बिकापुर 
देश दीपक “सचिन”
अम्बिकापुर शहर के मुख्य गांधी चौक में व्यापारियो व राहगीरों की मुसीबत का सबब बना हुआ है गंदगी से बजबजाता यूरिनल, इस यूरिनल में इतनी गन्दगी रहती है की लोग अंदर जाने का प्रयास तो करते है पर तेज दुर्गध से भाग जाते है,, और उसके अतिरिक्त नजदीक में दूसरा कोई यूरिनल नहीं है,, लिहाजा लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम ने लोगो को इस भड़कीले यूरीनल का पपलू पकड़ा तो दिया लेकिन अब यह किसी काम का नहीं है,, रख रखाव व साफ़ सफाई के नाम पर निगम उदासीन है,, स्वच्छता अभियान की बात करे तो इस यूरिनल को देखने से आपकी सारी गलतफहमियां दूर हो सकती है,,
निगम के अनुसार इस यूरिनल की लागत लगभग 6 से 7 लाख है, और इतने महंगे यूरिनल की दुर्दशा महज इस लिए बनी हुई है क्योकि निगम का सफाई अमला अपनी जिमेदारियों से भाग रहा है,, नल तो लगे है लेकिन उसमे पानी कभी नहीं होता है,, बजली के बोर्ड भी लगे है लेकिन लाइट नहीं जलती,, और फर्श पर गंदगई तालाब का रूप लिए रहती है अर्थात अगर आपको इस यूरिनल का उपयोग करना है तो आपको इस तालाब में डूबते हुए अंदर जाना होगा,, बहरहाल दुर्गध ही इतनी है की कोई इसके अंदर घुसने का साहस नहीं करता है,, बाहर से ही लोग भाग जाते है,,
गौरतलब है की यह यह यूरिनल कोई पहली बार जाम नहीं हुआ है पहले भी कई बार लोगो ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है लेकिन निगम के उदासीन बर्ताव का दंश लोगो को झेलना पड़ रहा है,
महापौर ने दिया आस्वासन
जब हमने इस मामले में फोन पर महापौर डॉ अजय तिर्की से बात की तो उन्होंने कहा की मुझे नहीं पता था मैं दिखवाता हु, बहरहाल मेयर साहब लोगो की इस समस्या को किस चश्मे से और कब तक देखेंगे यह तो भविष्य में इस यूरिनल की स्थिति ही बताएगी,,,