लचर कानून व्यवस्था का लाभ उठा बाइक चोर गिरोह ने किया बाइक पार


सीतापुर:- नगर सहित क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए घर के बाहर खड़ी बाइक पार कर दिया।चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब बाइक सवार युवक अपनी बाइक बाहर खड़ी कर शादी समारोह में शामिल होने घर के अंदर गया हुआ था।जब वह बाहर आया तब तक उसकी बाइक अज्ञात चोरो ने पार कर दिया था।पखवाड़े भर के अंदर तीन बाइक चोरों ने पार करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।पीड़ित युवक ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।


विदित हो कि ग्राम कुरोग माझापारा जिला जशपुर निवासी अभिषेक दास अपने भाई प्रशांत दास के साथ शादी समारोह में शामिल होने बाइक से रात 9 बजे ग्राम सोनतराई आये हुए थे।जहाँ इन्होंने बाहर बाइक खड़ी कर लॉक किया और शादी समारोह में शामिल होने घर के अंदर चले गए।थोड़ी देर बाद जब दोनों बाहर निकले तब देखा कि उनकी बाइक क्र CG15 DK 6920 गायब था।कोई अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोड़कर उसे पार कर दिया था।उन्होंने अपने स्तर पर बाइक को काफी तलाशा पर बाइक नही मिला।अंत मे उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दिया।

पखवाड़े भर पहले दो बाइक चोरों ने किया था,जिसका अब तक नही मिला सुराग:-नगर सहित क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गैंग पखवाड़े भर के अंदर तीन बाइक चोरी करते हुए अपने इरादे जता दिए है।इन्होंने इससे पूर्व दीपेंद्र कुमार एवं सुभाष अग्रवाल की बाइक एक दिन के अंतराल में पार करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।पुलिस की सूचना तंत्र कमजोर होने एवं लापरवाह पुलिकर्मियों की वजह से नगर एवं आसपास का क्षेत्र चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की घटना से सहमी जनता ने इस पर रोकथाम लगाने पुलिसिया कार्यप्रणाली में कसावट लाने की माँग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने पूर्व में हुई बाइक चोरी के बारे में सुराग लगने की बात कही थी।किंतु चोर आज भी पकड़ से बाहर है।