पीएम आवास मे लापरवाही पर फिर एक पर गिरी प्रशासनिक गाज….

अम्बिकापुर (सीतापुर से अनिल उपाध्याय) प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने संबंधित जानकारी उपलब्ध नही कराने पर ग्राम पंचायत सुर की सचिव को निलंबित कर दिया है बाकी अन्य सचिवों को भी सम्बंधित जानकारी एवं आवास योजना की प्रगति हेतु दो दिन की मोहलत दी है…. पूर्ण नही होने पर उनके विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं के सम्बंध में अग्रसेन भवन में विकास खँड सीतापुर बतौली एवं मैनपाट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।इस समीक्षा बैठक में बारी-बारी से तीनों विकास खँड के सचिवों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नम्रता गाँधी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की प्रगति की जानकारी पूछी इस दौरान सचिवो द्वारा संतोषजनक जबाब नही मिलने से वो नाराज हुई और सभी को फटकार लगाते हुये कहा कि जब पूर्व में ही तय कर दिया गया था कि आगामी 30 मई को लक्ष्य की पूर्ति हो जानी चाहिये तो अभी तक पूरा क्यो भी हुआ उन्होंने बैठक के दौरान सभी को प्रधानमंत्री आवास पूरा करने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान ही कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुये सभी को दो दिनों की मोहलत दी है और कहा कि अब कोई बहाना नही चलेगा।लक्ष्य पूर्ण कर अथवा निलंबन के लिये तैयार रहे।इस दौरान बैठक में जानकारी उपलब्ध नही करने से नाराज कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सुर की सचिब को निलंबित कर दिया।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीतापुर संजय सिंह मैनपाट एस के तिवारी एस डी ओ पी एच ई एस एस पैंकरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी पटवारी एवं सचिव उपस्थित थे।