सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर ..सामरी विधायक ने लिखा पत्र…

बलरामपुर(राजपुर,पुरन देवांगन) जिले भर के स्कूलों में व्याप्त शिक्षकों व कर्मचारियों के कमी को देखते हुए सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम ने संचालक संचालनालय शिक्षा विभाग को जिले भर के विद्यामितानिनो का नवीनीकरण कर पदस्थापना करने हेतु पत्र लिखा है।
सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि जिले भर के 225 विद्यामितानिनो का नवीनीकरण कर विभिन्न हाई स्कुलो में पदस्थ पिछले 1 जुलाई से किया जाना था।परंतु आज पर्यंत तक विद्यामितानिनो का नवीनीकरण नही होने से 10 वीं एवं 12 वीं के छात्रों का गणित एवं फिजिक्स का अध्यापन कार्य ठप्प है।उन्होंने कहा कि जिले में 245 विद्यामितान पदस्थ थे जिनका नवीनीकरण अप्राप्त है,इनमे से महज 20 विद्यामितान का आदेश जारी किया गया है।वर्तमान में शिक्षा विभाग में 6817 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि न्यूनतम आवश्यकता 8500 कर्मचारियों की है।जिले में शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की कमी है जिससे स्कूल व्यवस्थित तरीके से संचालित नही हो पा रही है।उन्होंने इसे जिले की गंभीर व ज्वलंत समस्या बताते हुए तत्काल निराकरण करने एवं 225 विद्यामितान सहित जिले में कुल रिक्त 1683 कर्मचारियों की पदस्थापना करने की मांग की है।