अम्बिकापुर.. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है..निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान त्योहार पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है..तो वही अब शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप अभियान समूचे प्रदेश समेत सरगुजा में भी किया जा रहा है..
दरसल राज्य विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए 2 अक्टूबर को संकल्प सरगुजा कार्यक्रम के तहत 300 स्काउट गाईड के बालक -बालिकाओं मतदाताओं को प्रेरित किया..इसके साथ मतदान केंद्रों तक दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पहुचाने और उनका सहयोग करने की शपथ ली..
वही स्काउट गाईड के बालक -बालिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरगुजा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के संकल्प को प्रदर्शित किया…