प्रशासन की मदद से मालिक को मिला वर्षो बाद किराएदारों से छुटकारा…कब्जा मिलते ही मालिक ने ढहाया पूरा घर…

बलरामपुर..(राजपुर,पुरन देवांगन)।लम्बे समय से किराये के मकान में काबिज रहे किरायेदार को मकान खाली कराने मकान मालिक को काफी मशक्कत करनी पड़ी।लम्बे समय से न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद अन्ततः प्रशासन ने किराएदारों की समान घर से बाहर कर मकान को मालिक के सुपुर्दनमा किया गया।
दरअसल मामला नगर के वार्ड क्रमांक 10 का है।राजपुर खुटहन पारा निवासी रामलखन सिंह ने लगभग 15 वर्ष पूर्व अपने कच्चे मकान को शिक्षक मो इकलाख खान एवं सी सिंह को किराए पर दिया था।जिसके बाद विगत 5 वर्ष पूर्व मकान मालिक ने किराएदार को मकान खाली करने को कई बार कहा परंतु किराएदार मकान में डटे रहे।मकान खाली नही होने की स्थिति में मकान मालिक ने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद 5 साल चले इस प्रकरण में न्यायालय ने कई बार किराएदारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए परंतु हर बार किराएदारों ने कोई न कोई कारण बताते हुए स्टे ले ले रहे थे।इस बार न्यायालय ने 1 अक्टूबर तक किराएदार को मकान खाली करने का आदेश जारी किया परंतु किरायेदारों ने मकान नही खाली किया।मंगलवार को जब प्रशासनिक अमला मौके पर मकान मालिक को मकान का कब्जा दिलाने पहुँचे तो किराएदार मकान में ताला बंद कर गायब मिले।जिसके बाद प्रशासन की टीम में ग्रामीणों के सहयोग से पंचनामा कर घर का ताला तोड़वाया एवं अंदर रखे समानो को बाहर निकलवाया।इधर मकान का सुपुर्दनमा मिलते ही मकान मालिक ने पहले से तैयार खड़े जेसीबी से पूरे घर को तत्काल ढहा दिया।इस पूरे कार्यवाही में तहसीलदार मुखदेव यादव सहित एसआई अखिलेश सिंह,अश्विनी सिंह,पटवारी धीरेंद्र कुमार उरमलिया सहित महिला पुलिस एवं राजस्व अमला मौके पर मौजूद थे।
कब्जा मिलते ही मालिक ने ढहाया घर:-काफी मशक्कत व लंबे समय तक न्यायालय में चले इस प्रकरण में प्रशासनिक अमले ने जैसे ही मकान खाली करवाकर मकान का सुपुर्दनमा मालिक को सौपा,मकान मालिक ने पहले से मंगाए जेसीबी से तत्काल पूरे मकान को ही गिरवा दिया।