शर्मनाक!..एक सरकारी आयोजन ऐसा भी ..जहाँ से बेरंग हितग्राही तो नही पर लौट आए मुख्य अतिथि..

कोरिया.. प्रदेश सरकार हर दिशा में काम कर रही है..पर गरीबो की दशा और दिशा दोनों सुधारने की जिम्मेवारी सम्हालने वाले अधिकारी अपने अड़ियल रवैय्ये से बाज नही आ रहे है..इसका एक नमूना मनेन्द्रगढ़ में देखने को मिला.. जहाँ एक सरकारी आयोजन के मुख्य अतिथि  को निराश होकर वापस लौटना पड़ा…

दरसल जिले के मनेंद्रगढ़ में श्रम विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत पंजीकृत श्रमिको को सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित कर रही थी..जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्यामबिहारी जायसवाल को बनाया गया था..और वे उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे भी थे..कार्यक्रम स्थल पर श्रम विभाग के हितग्राही मुलक योजना के हितग्राही भी मौजूद थे.. पर उनको बांटे जाने वाली सामग्री वहाँ नही थी..जिस पर गुस्साए विधायक व कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नाराज होकर वापिस लौट गए…

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के श्रमिकों के लिए श्रम विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है..और इन योजनाओं ने प्रदेश में चुनावी वर्ष में जमकर जोर पकड़ा हुआ है..श्रम विभाग में जो योजनाएं पहले कभी धरातल पर नही उतरी थी वे अब धरातल पर उतरने आतुर है..जिसे केवल एक जादुई करिश्मा ही कहा जा सकता है..जो ना पहले कभी हूआ ना कभी होगा..इसीलिए तो योजना भी है कार्यक्रम भी है..मुख्य अतिथि के साथ हितग्राही भी है..पर नही है तो सामग्री ..जो मात्र सरकारी दस्तावेजों में है…