बिलासपुर किसानों और कांग्रेसियों ने आज छत्तीसगढ़ राज्य बीज व कृषि विकास निगम का घेराव कर दिया..आक्रोशित किसानों का आरोप है की उन्हे उन्नत किस्म के धान बीज व खाद समय पर नही मिल रहे है..इस दौरान बीज निगम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों तथा किसानों के बीच झूमाझटकी की नौबत तक आ गई थी..
दरसल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है..और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है.इसी बीच किसानों के खेती किसानी का दौर भी शुरू हो चला है..ऐसे में सही समय पर उन्नत बीज और खाद के नही मिलने से आक्रोशित किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने बीज निगम के दफ्तर पहुँच जमकर हंगामा किया..किसानों का आरोप है की किसानों के हितों के लिए ही राज्य बीज निगम की स्थापना की गई है..बावजूद इसके उन्हे बीज निगम से सही समय पर सहयोग नही मिल पा रहा है..
इस दौरान बीज निगम के दफ्तर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और किसानों तथा कांग्रेसी नेताओं के बीच झूमाझटकी की स्थिति निर्मित हो गई थी..सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों और कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..वही मांगे नही माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है..
देखे वीडियो..