लेप्रसी मिशन में अब ..हाईटेक तकनीक..TLLTI से हुआ एमओयू..

  • कुष्ट रोगियो के साथ गरीब और जरुरतमंदो को भी मिलेगी अच्छी आपरेशन थिएटर की सुविधा…
  • ग्रामीण विद्युतिकरण मिशन के सीएसआर मद से बनेगा  आपरेशन थिएटर,प्रसुति ब्लाक,और आईसीयू की सुविधा…
जांजगीर चांपा (संजय यादव) चांपा लेप्रसी मिशन मे अत्याधुनिक सुविधा से युक्त आपरेशन कक्ष के साथ प्रसुति ब्लाक की सुविधा उपलब्ध होगी,ग्रामीण विद्युतिकरण मिशन के सीएसआर मद से छत्तीसगढ के चांपा,यूपी के फैजाबाद और तमिलनाडू के वाडाथोर सालुर मे ये सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी,इसके लिए २३ अप्रेल को नई दिल्ली मे आरईसी फाउंडेशन एव टीएलएलटीआई के बीच एमओयू निष्पादित हो गया है..
कुष्टरोग से बाधित व्यक्तियो एव गरीब व्यक्तियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए चांपा,(छग),फैजाबाद(यूपी ),और वाडाथोरसालुर (तमिलनाडू) स्थित द लेप्रसी मिशन अस्पतालो मे वित्तिय वर्ष २०१७-१८ मे सर्व सुविधा युक्त शल्य चिकित्सा कक्ष एवं प्रसुति ब्लाक के निर्माण के लिए ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड(आरईसी )द लेप्रसी मिशन ट्रस्ट इंडिया (टीएलएलटीआई) की परियोजना के लिए सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सीएसआर)सहयोग राशि मे ४ करोड ९९ लाख की वृद्धि करते हुए सहायता उपलब्ध करा रहा है…
गौरतलब है कि ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड भारत सरकार का नौ रत्न उपक्रम है जो अपने संगठन के सामुदायिक समाजिक उत्तरदायित्व योजना के माध्यम से कुष्ट रोग से बाधित व्यक्तियो एवं गरीब व्यक्तियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ के चांपा,उत्तर प्रदेश के फैजाबाद,और तमिलनाडू से वाडाथोरसालुर मे सर्व सुविधा युक्त शल्य चिकित्सा कक्ष और प्रसुति ब्लाक के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है,इस परियोजना के मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद व्यक्तियो के लिए सर्व सुविधायुक्त शल्य चिकित्सा कक्ष जो आधुनिक चिकित्सा उपकरण  से लैस  गहन चिकित्सा कक्ष सहित प्रसुति ब्काल का निर्माण निर्माण करना है..
इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए २३ अप्रेल को नई दिल्ली मे आरईसी फाउँडेशन   और टीएलएलटीआई के मध्य एक समझौता एमओयू निष्पादित हुआ,एमओयू के दौरान आरईसी के उप महाप्रबंधक श्री राजपाल सिंह,एवं टीएलएलटीआई की ओर से कार्यकारी निदेशक श्रीमती मैरी वर्गीस ने हस्ताक्षर किए,इस अवसर पर आरईसी फाउँडेशन के कोषाध्यक्ष अजित अग्रवाल,एवं सीईओ   संजीव गर्ग उपस्थित थे,उक्त विषय की जानकारी द लेप्रसी मिशन चांपा के डां संदीप कुमार ने  दी…