सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : बीते 17 अगस्त को ग्राम शिवपुर निवासी आशुतोष दुबे पिता उपेन्द्रनाथ दुबे ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.. कि 15 अगस्त कि रात उसके पम्प हाउस के दरवाज़े में लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोर ने पम्प हाउस के अंदर रखा स्टेपलाईजर, तार, पाई, रस्सी चोरी कर ले गया है.. रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना रामानुजनगर में मामला पंजीबद्व कर जांच की गई.. तथा जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नेम सिंह पिता शिवनारायण सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी शिवपुर एवं सहदेव सिंह पिता केशव सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी बद्रिकाश्रम से कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त पंप हाउस से सामान चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक को पम्प हाउस के दरवाजा में लगे ताला को लोहे के राड़ से तोड़कर चोरी किये थे.. तथा नेम सिंह के हिस्से में तार एवं पाईप मिला एवं लोहे का राड़ व आरी ब्लेड को अपने घर में एवं तार को सहदेव सिंह के कुआं में व पाईप को खेत के पास झाड़ी में छुपाकर रख दिए..दोनों आरोपियों के निशानदेही पर उक्त सामग्री को बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया…
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ए.टोप्पो, एसआई निर्मल वर्मा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक रामसागर साहू, मोहम्मद अकरम, महिला आरक्षक तेरेशा तिग्गा एवं नगर सैनिक पंकज पटेल एवं सम्मत सिंह सक्रिय रहे…