युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ओड़गी ब्लॉक के डेंगू प्रभावित व पहुंचविहीन क्षेत्रों का किया दौरा.. कहा यहाँ तो विकास के नाम पर डंका बजा है.. पर हालात बद से बदतर

सूरजपुर(आयुष जायसवाल) : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छतीसगढ़ प्रभारी अब्राहम रॉय मणि आज सूरजपुर जिले में पहुचे.. जहाँ इन्होंने आज ओड़गी क्षेत्र के डेंगू से मौत हुए.. स्व.सुगंती अगरिया के परिजनों से मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य स्थिति के विषय में जानकारियाँ लीं तथा उनका ढाढंश बंधाया.. साथ ही श्री रॉय मणि ने ओड़गी क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केंद्र बेदमी पहुचंकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद राठौर और उनके दल से मुलाक़ात कर उन्हें क्षेत्र में फैली बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के से अवगत कराया तथा क्षेत्र में फैले डेंगू मलेरिया के सम्बन्ध में चिकित्सकों से चर्चा की.. जिसपर चिकित्सा दल ने मौसमी बीमारियों को लेकर अपनी तैयारियों से अवगत कराया.. जबकि ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस दल के आने की खबर सुनकर आज ही डॉक्टरों का दल आया है.. नहीं तो पिछड़े क्षेत्र होने के कारण अपनी जिम्मेदारी नही निभाते हैं.. वहीँ श्री राय मणि से जब यह पूछा गया कि आपको छतीसगढ़ के भटगाँव विधानसभा के ग्राम बेदमी में क्या देखने को मिला.? क्या सच मे छत्तीसगढ़ में विकास हुआ है तो उन्होंने यह जवाब दिया कि रमन सिंह जी द्वारा जो प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक विकास पहुँचाने की बात करते हैं तो उनको ग्राम बेदमी में एक बार आकर देखना चाहिए.. की उनका विकास कितना हुआ हैे यहाँ के रोड और पुल निर्माण के नाम पर बस भ्रष्टाचार हुआ है.. हालात यह है कि ग्राम के लोग अपने हाथों से लकड़ी के पुल बनाकर रास्ते पर चलने को मजबूर है जबकि इस क्षेत्र सबसे ज्यादा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति निवासरत है पर सरकार उनको नजर अंदाज कर रही है.. यहाँ की स्वास्थय व्यवस्था पुरी तरह से लचर है.. यहाँ की सड़कें पूरी तरह से उखड़ कर मिट्टी में तब्दील हो चुकी है और सरकार विकास का डंका पिटती है.. अब्राहम रॉय के जिले आगमन पर युथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा उनका भैयाथान चौक में भव्य स्वगात किया गया.. जिसमें मुख्य रूप से युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिफ़, कांग्रेस के जिला सचिव प्रदीप राजवाड़े, जिला महासचिव लवकेश गुर्जर, युथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, संतोष गुप्ता, सोनू पांडे, युकां नेता हिमेन्द्र गुर्जर, अख्तर खान,राजेश कुशवाहा, विकाश गुप्ता, अभितेश तिवारी, विभु सिंह, मकबूल अंसारी, विनय पावले, रंगीला, अशोक कुशवाहा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे…