वतन की खातिर शहीद हो गया छत्तीसगढ़ का लाल.. काश्मीर के रजोई मे थे पदस्थ…

दुर्ग . जम्मूकश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जिले का एक बेटा शहीद हो गया है. पाटन विकासखंड का उमरपोटी निवासी डोमेश साहू के शहीद होने की खबर के बाद उनके गांव समेत पूरे जिले मे शोक की लहक फैल गई है. गौरतलब है शहीद जवान काश्मीर के राजोई में पदस्थ थे और वर्ष 2006 में सेना में शामिल हुए थे! फिलहाल इस दुखद खबर मिलने के बाद शहीद के परिजन उनका पार्थिव शरीर लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए है. पार्थिव शरीर लाने के बाद डोमेश का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम उमरपोटी मे किया जाएगा..

देश की खातिर मासूम को छोड गए डोमेश…

शहीद जवान का नाम डोमेश कुमार साहू है. सन् 2006 में सेना में भर्ती हुए थे . जो कश्मीर के रजोई में पदस्थ थे . जानकारी के मुताबिक शहीद डोमेश कुमार साहू विवाहित थे और उनका 3 साल का एक बेटा भी है. इधर इस घटना की जानकारी के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.