युद्दवीर सिंह जूदेव दो महीने बाद करा सकते हैं एक और चुनाव …

रायपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए दो चरणो मे मतदान हो गया. और अब सबको इंतजार है मतगणना और परिणाम का. इसी बीच शोसल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले जशपुर राजघराने के सदस्य ने अपने एक फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस नेताओं को चौंकाने का काम किया है .

चंद्रपुर से भाजपा विधायक युद्धवीर सिह जुदेव इस बार खुद चुनाव ना लडकर अपनी सीट से धर्मपत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को चुनाव लडवा रहें हैं. लेकिन मतदान होने के बाद  उन्होंने फिर से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की है. वो भी कांग्रेस के विधायक की सीट खाली कराकर…, जी हा आपने ठीक पढा. दरअसल युद्दवीर सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर एक पोस्ट किया है..जिसमे,उन्होंने लिखा है .“प्रिय भाईयों एक और चुनाव के लिए तययार हो ज़ायें, अगर पार्टी ने आदेश दिया तो कांग्रेस के एक भावी विधायक मेरे लिए अपनी सीट छोड़ सकते हैं 2 माह बाद फिर से विधान सभा चुनाव लड़ना है, आप ताय्यार हैं ना? पार्टी संघठन के आदेश के बाद बताऊंगा”…

भाजपा के युवा विधायक रहे युद्धवीर ने यह सब अपने फेसबुक पर क्यो लिखा..और युद्धवीर का इशारा आख़िर किस भावी, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी की ओर है.. ये तो युद्दवीर या फिर उस भावी विधायक को पता होगा. लेकिन अगर पोस्ट गंभीरता से किया है तो कांग्रेस नेताओं को भी गंभीर होने की जरूरत है…