- सीतापुर में भी हुई चाय पर पर चर्चा-
सीतापुर-संविलियन पाने के लिए शिक्षाकर्मी हर दिन नए अंदाज में पेश आ रहे हैं। प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार 18 मई से जिले सहित प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी “संविलियन चाय पे चर्चा”नामक मुहीम प्रारम्भ किये हैं। जिसका आगाज मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा अपने फेसबुक पेज पर लाईव आकर किया। इसी तारतम्य में सीतापुर ब्लॉक संचालक सुशील मिश्रा,जिला सह संचालक रामबिहारी गुप्ता की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय सीतापुर में चाय पर चर्चा आयोजित कर फेसबुक लाइव किया । फेसबुक लाइव में मोर्चा के पदाधिकारियों ने संविलियन पर अपनी बातें रखी । साथ ही लाइव में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। रामबिहारी गुप्ता ने कहा कि संविलियन शिक्षाकर्मियों का अधिकार है जिसके लिए शिक्षाकर्मी विगत दो दशकों से संघर्षरत हैं । चाय पर चर्चा के दौरान मैनपाट मोर्चा संचालक अर्चना बरवा ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की खामोशी को सरकार कमतर न आकेँ । संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करें । बतौली ब्लॉक सह संचालक मनोज गुप्ता ने शासन से मांग की इस विकास यात्रा माननीय मुख्यमंत्री शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतीक्षित संविलियन की मांग को पूरा कर अपने सबका साथ सबका विकास के नारे को पूर्ण करें ।
ज्ञात हो की मोर्चा के प्रांतीय निकाय के आगामी योजनानुसार 26 मई को पूरे प्रदेश के 90 विधानसभाओं मे होने वाले “संविलियन संकल्प सभा” की तैयारी हेतु आज मोर्चा के मैनपाट बतौली सीतापुर विकासखण्डों के पदाधिकारियों का संयुक्त बैठक सीतापुर मे आयोजित की गयी थी ।
जिसमें जिला पदाधिकारी अरुण शर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी , विशाल सोनी ,नीलम सोनी, मंजुलता गुप्ता , अजय वरदान ब्लॉक इकाई सीतापुर से श्रीमती रचना सोनी , श्रीमती प्रीति सोनी सुनील तिवारी , रंजन सोनी,संतोष गुप्ता(पिंटू) नीरज गुप्ता ,दीपक सोनी,प्रदीप सोनी,संतोष गुप्ता, मैनपाट ब्लॉक से ब्लॉक संचालक रमेश याज्ञिक के प्रतिनिधि के रूप मे कार्यकारी अध्यक्ष योअल लकड़ा, अरविंद गुप्ता, भुवनेश्वर प्रजापति,सन्तोष वैश्य, बतौली ब्लॉक से ब्लॉक संचालक जवाहर खलखो के साथ मनोज गुप्ता ब्लॉक सह संचालक आदि शिक्षाकर्मी उपस्थित रहकर अपने विचार रखे ।
शिक्षाकर्मियों के सेल्फ़ी विथ कम्युनिटी मुहिम को सीतापुर की संगिनी समूह का भी साथ मिला । समूह से श्रीमती तजिन्दर अरोरा,सिमरन अरोरा,कमल बेदी,मीना गुप्ता ,गीता गुप्ता राम प्यारी उपाध्याय ,गीता गुप्ता मंजुलता गुप्ता रचना सोनी प्रीति सोनी नीलम सोनी ने अपना समर्थन दिया